जेल में बंद नौजवान की संदिग्ध हालत में मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 03:01 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अक्सर विवादों में रहने वाली अमृतसर की केंद्रीय जेल में एक 29 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी संगरूर के रूप में हुई है। मृतक नौजवान 307 के मुकदमे के तहत जेल में बंद था। 

सूत्रों मुताबिक नौजवान की मौत नशे की ओवरडोज़ के कारण हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि नशा करते समय सिरिंज उसके अंदर ही रह गई। दूसरी तरफ़ मृतक के परिजनों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें मनदीप का शव दिया जाए और पोस्टमार्टम करवाकर बनती कार्रवाई की जाए। उधर, प्रशासन की तरफ से मृतक नौजवान के पोस्टमार्टम के लिए 3 डाक्टरों का पैनल बनाया गया है। फ़िलहाल जेल आधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही  मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।

Vatika