बहबलकलां मामले में जाखड़ और रंधावा ने दिया इस्तीफा!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 10:25 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस्तीफे की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। बताया गया कि कोटकपूरा गोलीकांड मामले पर खेद जताते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने मंत्रिमंडल की बैठक दौरान इस्तीफा दे दिया।  हालांकि सुनील जाखड़ और रंधावा ने ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की है। जाखड़ के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि यह सब बेबुनियाद बातें हैं। उन्होंने इस्तीफा दिया होता तो मंत्रिमंडल की बैठक की ब्रीङ्क्षफग क्यों करते। इस चर्चा के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर जाखड़ मुख्यमंत्री को इस्तीफा क्यों देंगे जबकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति और हटाने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष का है।

उधर, बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान जाखड़ और रंधावा इस बात पर नाराज दिखे कि कोटकपूरा मामले को लेकर पार्टी के ही विधायक, पूर्व मंत्री और सांसद सरकार पर हमला कर रहे हैं जिससे पंजाब में कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। रंधावा इस बात पर खासे नाराज हुए क्योंकि उनके ऊपर मंत्रिमंडल के ही सदस्यों ने यह कहते हुए टिप्पणी की कि कुंवर विजय प्रताप उन्हीं की सिफारिश से एस.आई.टी. में शामिल किए गए थे। इस पर रंधावा ने कहा कि एस.आई.टी. में अकेले कुंवर विजय प्रताप नहीं थे बल्कि कई सदस्य थे। कुंवर विजय प्रताप निशाने पर हैं तो वो सदस्य भी निशाने पर होने चाहिए, जिन्होंने दस्तावेजों पर साइन नहीं किए और एक टीम के तौर पर काम नहीं किया। इसी बात से नाराज होकर रंधावा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया लेकिन चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कर दिया। 
 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika