खेहरा विपक्षी नेता पद से इस्तीफा दें : जाखड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज मांग की कि आम आदमी पार्टी (आप) के ही लोगों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाने के बाद सुखपाल सिंह खेहरा को विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि वह इस्तीफा नहीं देते तो पार्टी को उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।  

यहां जारी बयान में सांसद जाखड़ ने कहा कि कथित रूप से आप की पंजाब इकाई के सह अध्यक्ष बलबीर सिंह ने ही इस आशय का आरोप लगाया है कि खेहरा पार्टी कार्यकर्ताओं से पैसे लेते हैं, यह आरोप गंभीर है और खेहरा ने विधानसभा में विपक्षी नेता जैसे जिम्मेदार पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।  

जाखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष के पी सिंह राणा से भी श्री खेहरा के खिलाफ आरोपों का संज्ञान लेने और विधानसभा के नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। महेश गुरमीत
 

Vatika