जाखड़ नौटंकी बंद करें, बताएं ‘घर-घर नौकरी’ के वायदे का क्या हुआ: चंदूमाजरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सुनील जाखड़ से सस्ता प्रचार पाने के लिए विरोध प्रदर्शन बंद कर यह बताने को कहा कि कांग्रेस के ‘घर-घर नौकरी’ और प्रदेश के युवाओं को 2500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ते के वायदे का क्या हुआ।

यहां जारी एक बयान में शिअद के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जाखड़ संसद के बाहर युवाओं को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं जबकि उन्हें पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार पर दबाव डालकर चुनाव पूर्व किए वायदे पूरे करवाना चाहिए। 

प्रोफेसर चंदूमाजरा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जाखड़ ने नारा Þकैप्टन ने सौंह चुक्की, हर घर नौकरी पक्की‘’(कैप्टन ने कसम खाई है, हर घर नौकरी पक्की है) दिया था। उन्होंने कहा कि लगभग 19 लाख युवाओं ने नौकरियों के लिए आवेदन फॉर्म भरे थे, जो कांग्रेस सरकार ने देनी थीं लेकिन युवाओं को न नौकरियां मिलीं न, बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में पंजाब में केवल पूर्व मुयमंत्री बेअंत सिंह के पोते को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की नौकरी से नवाजा गया।

शिअद नेता ने जाखड़ के साथ प्रदर्शन में शामिल लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाई को डीएसपी का पद दिलाने के लिए उम्र सीमा के नियम का उल्लंघन करवाने के लिए सरकार पर दबाव क्यों डाला। प्रोफेसर चंदूमाजरा ने बिट्टू से जानना चाहा कि आखिर उनके परिवार को कितनी नौकरियां चाहिएं। उन्होंने कहा, Þआप सांसद हैं, आपके भाई विधायक हैं, आपके चाचा-चाची मंत्री रह चुके हैं। आखिर कब आप अपनी सरकार से पंजाब के युवाओं को नौकरी दिलवाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जहां तक राष्ट्रीय रोजगार आंकड़ों का सवाल है बेरोजगारी दर नौ फीसदी से गिरकर 4.5 फीसदी रह गई है। 
 

Vaneet