कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के फैसले से पहले जाखड़ का शायराना अंदाज में Tweet, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने अनुशासन कमेटी  की तरफ से लिए जाने वाले फैसले से पहले बड़ा बयान दिया है।

जाखड़ ने अपने शायराना अंदाज में कहा है कि ‘आज सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी जमीर बाकी है। जाखड़ के इस टवीट को कांग्रेस की अनुशासन कमेटी की तरफ से उनके  खिलाफ लिए जाने वाले सख्त फैसले के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों मुताबिक जाखड़ की आज पार्टी में से छुट्टी हो सकती है। इसलिए दिल्ली में कांग्रेस अनुशासन कमेटी की मीटिंग चल रही है।

सूत्रों मुताबिक इस मीटिंग में पंजाब के पूर्व प्रधान सुनील कुमार जाखड़ को सस्पैंड भी किया जा सकता है। जाखड़ को पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के संबंध में दिए गए बयान पर नोटिस भेजा गया था और उन्हें एक हफ्ते के अंदर -अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था लेकिन जाखड़ ने कमेटी को कोई जवाब नहीं दिया और सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया कि वह हाईकमान आगे नहीं झुकेंगे।

Content Writer

Vatika