शाहकोट चुनावः अकाली दल का आरोप, वोट के दिन जाखड़ ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शाहकोट हलके में चुनाव के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से बुलाई गई प्रैस कांफ्रैस पर आपत्ति जताते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का सीधे -सीधे उल्लंघन बताया है ।  पार्टी के वरिष्ठ उप प्रधान एवं प्रवक्ता डा दलजीत चीमा ने कहा कि प्रैस कांफ्रैंस का कुछ चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया है। चीमा ने चुनाव के दिन ऐसा करके वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास बताया है । उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा चुनाव आयोग को की है । इसके अलावा उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन पर इसकी जानकारी भी दी कि पंजाब भवन का मतदान के दिन दुरूपयोग किया गया । उन्होंने कांग्रेस तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।  चीमा ने आरोप लगाया कि प्रैस कांफ्रेंस करने के पीछे श्री जाखड़ का मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे का पता चलता है ।

Sonia Goswami