जलालाबाद बम धमाके के लुधियाना के साथ जुड़े तार, 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 12:41 PM (IST)

जगराउ : थाना सिद्धवां बेट की पुलिस की तरफ से जलालाबाद बम धमाको में आवश्यक मुख्य दोषी रणजीत उर्फ गोरा निवासी नहंगा झाड़ियों से, जिला फिरोजपुर को पनाह देने के मामले मे 2 लोगो को बीते दिन गिरफ्तार किया गया है। इस मामले संबधित जानकारी देते हुए थाना सिद्धवां बेट के प्रभारी बिकरमजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान किशनपुरा चौंक सिद्धवां बेट पर मौजूद थे तो उनको सूचना मिली कि बीती 15 सितम्बर को जलालाबाद में हुए मोटरसाईकल बम धमाके का आरोपी रणजीत सिंह गांव खुरशैदपुरा में अपनी रिश्तेदारी में पनाह लेकर छिपा हुआ है।

आरोपी भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पंजाब में कानून-व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की योजना बना रहा था। थाना प्रभारी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर गांव खुरशैदपुरा में पुलिस दल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने रणजीत सिंह को पनाह देने वाले जसवंत सिंह और बलवंत सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जलालाबाद में रणजीत सिंह और उसे पनाह देने वाले तरलोक सिंह निवासी खुरशैदपुरा की खोज में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal