Jalandhar : नए साल पर पुलिस अधिकारियों को तोहफा, PAP में बड़े स्तर पर पदोन्नतियाँ
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 06:30 PM (IST)
जालंधर : नए साल पर पुलिस अधिकारियों को पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर पदोन्नियां दी गई हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से पी.ए.पी. में बड़े स्तर पर अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
जानकारी अनुसार पंजाब आर्म्ड विंग में तैनात 73 सब-इंस्पेक्टर रैंक के कर्मचारियों को इंस्पेक्टर रैंक, 162 ए.एस.आई. रैंक के कर्मचारियों को सब-इंस्पेक्टर रैंक, 325 मुख्य सिपाही रैंक के कर्मचारियों को ए.एस.आई. रैंक और 88 सिपाही रैंक के कर्मचारियों को मुख्य सिपाही रैंक पर पदोन्नत करके नए साल के उपहार के रूप में सम्मानित किया गया। इससे कर्मचारियों में काफी उत्साह पैदा हुआ और उनका मनोबल ऊंचा हुआ। इस प्रकार, भविष्य में वे पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी ड्यूटी ईमानदारी और लगन से निभाते रहेंगे।