Jalandhar : सब्जी मंडी गए व्यक्ति के साथ हो गया कांड, मच गया शोर
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 05:37 PM (IST)
जालंधर : शहर में लूटपाट व छीना झपटी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला मकसूदां मंडी से सामने आया हैं। जहां एक व्यक्ति को 2 झपटमारों ने निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक मकसूदां मंडी में 2 झपटमार एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर भाग रहे थे, तभी लोगों ने एक को मौके पर काबू कर लिया। वहीं एक आोरपी भागने में कामयाब हो गया।
इस दौरान लोगों ने काबू किए गए झपटमार से मोबाइल बरामद कर लिया है और थाना नंबर 1 की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित व्यक्ति ओम प्रकार निवासी राज नगर ने बताया कि वह किसी काम से मकसूदां सब्जी मंडी आया था। इसी मंडी में पैदल जाते समय पीछे से बाईक पर 2 आरोपी आए और उसका मोबाइल झपट कर भागने लगे। इस दौरान शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा करके एक को काबू कर लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। काबू किए गए आरोपी लोगों ने जमकर छित्तर परेड की और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचनी दी गई। पूलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के पास बाइक भी चोरी की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here