Jalandhar : होली के उपलक्ष्य में शहर की 12 प्रमुख मार्कीट रहेंगी बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 11:47 PM (IST)

जालंधर : होली के उत्सव में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के चलते शहर के विभिन्न बाजार व एसोसिएशनों द्वारा सामूहिक तौर पर बाजारों को बंद रखा जा रहा है ताकि सभी लोग होली का उत्सव मना सकें।

यह भी पढ़ेंBreaking: जालंधर को मिला नया DC, जानें किस अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

इसी संबंधी जानकारी देते हुए इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी 12 मार्कीटें 25 मार्च को होली वाले दिन बंद रहेंगी। इनमें फगवाड़ा गेट मार्कीट, शेर-ए-पंजाब, गुरुनानक, चाहार बाग, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, मिलाप चौक, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू मार्कीट, आहूजा मार्कीट, जगदम्बे मार्कीट, कृष्णा मार्कीट आदि शामिल हैं। एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि होली पर बाजार बंद रखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-AAP उम्मीदवारों की दूसरी List को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान

Content Editor

Subhash Kapoor