जालंधर में कोरोना विस्फोट, एक साथ आए 16 नए केस

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 12:50 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): दुनिया भर में दहशत का कारण बने कोरोना वायरस का कहर जालंधर में जारी है। शुक्रवार को जालंधर में एक साथ 16 नए केस सामने आने से  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद अब जिले में पॉजीटिव रोगियों की कुल संख्या 105 हो गई है। बताया जा रहा है कि आज आए 16 केसों में से 5 केस हरप्रीत वालिया के संपर्क में आए बताए जा रहे है, जो कि मेयर जगदीश राजा के ओ.एस.डी. है।

पंजाब में कोरोना वायरस के मरीज़ों का आकंड़ा 578 पर पहुंचा
पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीडित मरीज़ों की संख्या 578 तक पहुंच गई है। इनमें ज़्यादातर मरीज़ श्री नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री नांदेड़ साहिब से लौटे करीब 200 श्रद्धालू कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस 105, मोहाली में 89, पटियाला में 64, अमृतसर में 91, लुधियाना में 77, पठानकोट में 25, नवांशहर में 23, तरनारन 15, मानसा में 13, कपूरथला 12, होशियारपुर में 11, फरीदकोट 6, संगरूर में 7 केस, मुक्तसर और गरदासपुर में 4-4केस, मोगा में 5, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 3, जलालाबाद 3, बठिंडा में 2, रोपड़ में 5 और फ़िरोज़पुर में 12 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vatika