Jalandhar : तूफान के 26 घंटे बाद भी इस इलाके में बिजली गुल, लोगों का हाल बेहाल

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:04 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में गत दिवस आए तेज तूफान के चलते जहां पूरे शहर में तबाही मच गई और कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई। लेकिन जालंधर छावनी में कस्तूरबा नगर सहित कई मोहल्ले ऐसे भी हैं, जहां पर अभी तक 26 घंटे बीत जाने के बावजूद बिजली बहाल नहीं हो सकी है और पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। 

इलाके के लोगों का कहना है कि कल आए तेज आंधी तूफान के चलते रात से ही उनके इलाके की बिजली गुल है और लोगों के घरों के इन्वर्टर जवाब दे चुके हैं। सुबह से लोगों को पानी की समस्या हो रही है और रेफ्रीजिटेरों में पड़ा खाने का सामान खराब हुआ पड़ा है। बड़े- बूढ़े बच्चे सभी का गर्मी से हाल बेहाल है। लोग ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली आपूर्ति बहाल होने के इंतजार में है ताकि वे भारी गर्म के बीच राहत की सांस ले सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News