जालंधरःकोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज सिविल अस्पताल में दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:06 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): विश्व भर दे कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के जिला जालंधर में भी 3 पाजिटिव मरीज मिलने के बाद और मंगलवार को सिविल अस्पताल में कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज दाखिल होने पर जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है।

वहीं उनकी कार्य -प्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।  उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोरोना वायरस के जिन 3मरीजों की रिपोर्ट विभाग को पाजिटिव मिली है, वह पिछले कुछ दिनों से सिविल अस्पताल फिल्लौर में दाखिल थे । यह वह मरीज हैं जो नवांशहर के एक ऐसे मरीज के संपर्क में आए थे, जिसकी मौत होने के बाद उसको कोरोना वायरस के साथ पीड़ित होने की पुष्टि हो गई थी। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज जो सिविल अस्पताल में दाखिल हुए हैं, उनमें से चार ऐसे हैं जो नवांशहर के उसी मृतक के साथ संपर्क में आए थे, जबकि 5 वां मरीज दुबई से आया हुआ है। विभाग में इन मरीजों के सैंपल लेकर कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए लैबोरटरी में भेज दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News