Jalandhar: सख्त पाबंदियों के बावजूद बाज नहीं आ रहे लोग, भारी मात्रा में चाइना डोर जब्त
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:44 PM (IST)
जालंधर : पंजाब में सख्ती के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे और धड़ल्ले से जानलेवा चाइना डोर की बिक्री कर रहे हैं। इसी के जालंधर पुलिस ने चलाए अभियान के तहत भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 116 चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए एसपी क्राइम के परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने चाइन डोर के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत आज दाना मंडी के पास भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में थाना नंबर 2 एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि जानलेवा चाइन डोर कइयों की जान ले चुकी है। चाइन डोर से आए दिन बच्चों व रास्ते में जा रहे राहगीरों के घायल होने की खबरें सामने आई रहीं। पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस के इसके प्रति सख्त लेकिन पाबंदी के बावजूद लोग इसे खरीद व बेच रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here