Jalandhar : पल भर की बारिश व तूफान ने इस इलाके में मचाई तबाही, देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 07:37 PM (IST)

जालंधर : आज दोपहर को आए पल भर की बारिश व तूफान ने शहर में भारी तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि जालंधर के दीप नगर में तेज हवाएं चलने व बारिश की वजह से घर की छत गिर गई है। इस दौरान पीड़िता संतोष कुमारी का कहना है कि बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही थीं और वह अपने कमरे में नीचे थी, जिसके बाद ऊपर एक दम आवाज आई। जब उसने जाकर देखा तो छत गिर गई थी और आसपास घरों के शीशे टूटे हुए थे। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तूफान से घरों का नुक्सान जरूर हुआ है। 

इलाका निवासी ने बताया कि हवाएं बहुत तेज थी और तूफान के कारण ईंटे गिरने से घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तक भी टूट गए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से निवेदन है की जिनका भी नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

 

Content Editor

Subhash Kapoor