Jalandhar: कंपनी बाग Chowk में हुए हादसे में घायल युवक ने इलाज दौरान तोड़ा दम
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:29 PM (IST)

जालंधर : शहर में आज शाम आए तेज आंधी तूफान के दौरान नगर निगम के बाहर लगे तिरंगे का पोल गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसको इलाज के लिए नजदीक सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां पर इलाज दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले 18 साल के रमेश के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि वह पेंटर का काम करता था। शनिवार शाम को अपने दोस्त के साथ कम से लौट रहा था तो वहां पर उसका दोस्त पैसे निकालने के लिए बैंक में गया और उसे बाइक पर वहीं पर साइड पर बिठा गया। इस दौरान जब तेज आंधी तूफान आया और मौके पर पोल गिरने से उसे गंभीर चोटे आ गई। जिसकी इलाज दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई।