Jalandhar: Highway पर महिला के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:01 AM (IST)

जालंधर: जालंधर-अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित विधिपुर में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण महिला की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। जानकारी देते अश्वनी कुमार निवासी विधिपुर ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम (36) सुरानुस्सी में स्थित एक फैक्टरी में कार्य करती थी, वह फैक्टरी से छुट्टी करके घर विधिपुर आ रही थी कि जब वह विधिपुर हाइवे पार करने लगी तो जालंधर की तरफ से एक पुलिस की लाइट लगी तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी जिस कारण उसकी हालत काफी नाजुक हो गई। इतने में ही विधिपुर के समीप नीलम का देवर व मेरा भाई जसविंद्र पाल खड़ा था जिसने एक्सीडैंट को देखा और भाग कर अपनी भाभी को एक अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इनोवा कार चालक मौका पाते ही फरार हो गया।

नीलम की हादसे में हुई मृत्यु की सूचना मिलने के बाद मौके पर गांववासी पहुंचे तथा माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. बलबीर सिंह पुलिस पार्टी को लोगों ने इनोवा कार की खींची हुई फोटो दी जिसमें नंबर तथा कार पर लगी पुलिस की लाइट दिखाई दे रही थी। एस.एच.ओ. ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत करवाया तथा गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो वह अमृतसर की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक नीलम के देवर जसविंद्र पाल के बयान लेकर पुलिस मामला दर्ज करने में जुट गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News