Jalandhar बैंक के बाहर बज गया ढोल, अब होगा नीलाम, कहीं आपका पैसा तो नहीं इस Bank में

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:51 PM (IST)

जालंधरः अगर आपका भी खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में हैं तो जरा संभल कर। दरअसल, उक्त बैंक अब नीलाम होने वाला है।

PunjabKesari

ऐसे में अगर आपका इस बैंक में खाता है तो जल्दी  से बंद करवा ले नहीं तो आप  भी किसी परेशानी में फंस  सकते है।  

PunjabKesari

क्या है मामला 

मामला मॉडल टाऊन स्थित  पंजाब एंड सिंध बैंक का है। शिकायतकर्त्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार साल 2011 में उसका Current Account थ, जिसमें करीब 32 लाख रुपए थे। इस  दौरान बैंक  ने ये  सारा पैसा किसी ओर विभाग को दे  दिया।  कुलविंदर सिंह द्वारा कई बार अपने पैसे को लेकर शिकायत की गई लेकिन उसकी कहीं भी नहीं सुनवाई हुई। इस  कदम  के बाद कुलविंदर सिंह   कोर्ट  में  पहुंचे। आज इस केस  में कुलविंदर  सिंह की जीत हुई है। कोर्ट ने इस बैंक की निलामी  के आदेश दे दिए है,  जो 14 फरवरी को हो जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News