Jalandhar : वकील के साथ पुलिस कस्टडी में हैवानियत, लगे ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 09:38 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस द्वारा एक वकील से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना रामामंडी के एस.एच.ओ. व अन्य पुलिस कर्मियों ने एक वकील को बिना वजह थाने में ले जाकर मारपीट है, जिसके बाद बुरी तरह से घायल हुए वकील ने अपने डी.बी.ए. सदस्यों से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वकील का कहना है कि SHO रामामंडी, चौकी प्रभारी नंगलशामा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जो उसके खिलाफ गैरकानूनी कृत्य किया है, उसके लिए उसे आपकी आवश्यकता है। पीड़ित का कहना है कि दिनांक 02.03.2024 को SHO रामामंडी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने बिना किसी कारण के मुझे कार से जबरन खींच लिया और चौकी के अंदर पीछे से हथकड़ी लगा दी और मुझे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस मुलाजिमों ने उसे घूसे, थप्पड़ और लातें मारी। 

यह भी पढ़ें- Breaking: चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव, इस पार्टी ने मारी बाजी

पीड़ित का कहना है कि पुलिस प्रशासन अच्छी तरह से जानता था कि मैं एक वकील हूं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मेरे साथ ऐसा सलूक किया। पीड़ित का कहना है कि अगर मेरे साथ ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि यह गैरकानूनी कृत्य किसी अन्य वकील और आम आदमी के साथ भी हो सकता है। 

Content Editor

Subhash Kapoor