Jalandhar: गौमांस की तस्करी करने वालों का पर्दाफाश, 5 लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 12:04 AM (IST)

गोराया (मुनीश): पंजाब में लगातार गौमांस की तस्करी को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से बड़े खुलासे किए जा रहे हैं व पंजाब पुलिस के द्वारा इन तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताज़ा मामला थाना गोराया की पुलिस चौकी दोसांझ कलां से सामने आया है जहां पर शिवसेना बाल ठाकरे के नेता रोहित जोशी के साथ अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस पार्टी को साथ लेकर हड्डा रोड़ी में छापेमारी की गई। जहां पर पाया गया कि भारी मात्रा में गौमांस इकट्ठा किया हुआ है व उसे बर्फ में रखा गया है।

इस अवसर पर रोहित जोशी ने कहा कि इससे पहले भी इस इलाके में लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद उन्होंने करीब एक माह पहले भी यहां पर छापेमारी की थी व पुलिस पार्टी ने गौमांस पकड़ा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। मांस को टैस्ट के लिए भोपाल में भेज दिया गया था। उस समय भी इन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया था लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग गौमांस की तस्करी करने से नहीं हटे। आज फिर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस पार्टी को साथ लेकर छापेमारी की तो वहां से पुलिस ने मांस को बरामद करके अपने कब्ज़े में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने लिखित शिकायत व अपने बयान पुलिस को दे दिए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी. फिल्लौर सिमरनजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सारे मामले की बारीकी से जांच की। इस अवसर पर पुलिस चौकी इंचार्ज दोसांझ कलां गुरशरण सिंह ने बताया कि उन्होंने रोहित जोशी व उनके साथियों के बयानों के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर उन्हें काबू किया है जिनकी पहचान अवतार चंद, सुरेंद्र पाल, कलेम मियां मोहन, जोरकमियां के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra