Jalandhar : अभी होने जा रहा है ब्लैकआऊट, जैनरेटर से लेकर इन्वर्टर तक बंद
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 08:25 PM (IST)

जालंधर : जालंधर वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जालंधर कैंट में अभी ब्लैकआऊट होने जा रहा है। जानकारी अनुसार रात 8 से 9 बजे तक यह ब्लैकआऊट होगा, जिस दौरान हर गली में अंधेरा रहेगा और लोगों से जैनरेटर और इन्वर्टर तक बंद रखने की अपील की गई है। बता दें कि 7 मई को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इस दौरान लोगों को खतरे से निपटने के लिए बताया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान पूरे कैंट इलाके की लाइटें बंद कर दी जाएंगी तथा जनता से भी आग्रह किया गया है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें, तथा साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे इस ब्लैकआऊट में पूरा सहयोग दें तथा घबराएं नहीं।
वहीं डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को अभ्यास किया जा रहा है। डा.अग्रवाल ने बताया कि छावनी क्षेत्र में आज रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआउट अभ्यास किया जा रहा है, जबकि जालंधर जिले के बाकी हिस्सों में यह अभ्यास 7 मई को रात 8 से 9 बजे तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी तथा जिलावासियों से भी अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे।
इस दौरान, यदि कोई सड़क पर वाहन चला रहा है, तो उसे लाइटें बंद कर सड़क से हट जाना चाहिए, तथा किसी कच्ची सड़क पर वाहन रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिविल डिफेंस द्वारा एक अभ्यास के तौर पर किया जा रहा है और इस दौरान किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।