सुबह-सुबह धमाकों से दहला था जालंधर, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 01:02 PM (IST)

जालंधर: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच जालंधर शहर में आज सुबह दो विस्फोट हुए। सुबह 8.30 बजे बस्ती दानशिमंदा में विस्फोट की खबर मिली। यह विस्फोट नाहला गांव में हुआ। विस्फोटों की आवाज के बाद इलाके में धुआं भी उठता देखा गया।
इसके साथ ही कंपनी बाग के पास एक के बाद एक दो धमाकों की आवाज सुनी गई। सुबह जालंधर में लगातार हवाई सायरन की आवाजें सुनाई दे रही थीं। पंजाब पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, मौजूदा हालात के बीच लोगों को हवाई सायरन की आवाज सुनते ही घर में रहने की सलाह दी गई है। इस बीच, 'पंजाब केसरी' के एक पत्रकार ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का आकलन किया। घटनास्थल पर पहुंचे एक पत्रकार के अनुसार, जिस स्थान पर ड्रोन जैसी वस्तु गिरी, वह स्थान पूरी तरह नष्ट हो गया है। जैसे ही यह ड्रोन जैसी चीज गिरी, उसमें आग लग गई। यहां करीब 2 से 2.5 फीट गहरा गड्ढा है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
यहां यह भी बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, जब भी सायरन बजे तो लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए और छतों व बालकोनियों पर नहीं खड़ा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, गाड़ी चलाते समय वाहन को सुरक्षित रूप से पार्क करें, लाइटें बंद कर दें तथा पास की किसी इमारत या अंडरपास में शरण लें। किसी भी आपातस्थिति में लोग 112 डायल कर सकते हैं।
इसी बीच जालंधर छावनी और आदमपुर के मध्य गांव उच्चा में सड़क किनारे खेत में पड़ी मिसाइल/ ड्रोन का एक हिस्सा मिला। इसके कुछ और भी हिस्से आस पास के खेतों में पड़े थे जो पुलिस अधिकारी उठा कर ले गए। यह शॉट्स जालंधर छावनी और आदमपुर के मध्य गांव खलियान के एक खेत में मिसाइल/ ड्रोन का एक हिस्सा गिरने से पड़े गहरे गड्ढे के हैं जिसमें से गांव वासी ढूंढ़ ढूंढ़ कर पुर्जे निकाल रहे हैं। कोमलजीत सिंह के अनुसार यहां धमाका सुबह करीब 3.30 पर हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here