Jalandhar: धमाके के बाद बजा खतरे का सायरन, कैंट बोर्ड ने की घोषणा
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:57 AM (IST)

जालंधर छावनी (दुग्गल) : जालंधर में सुबह-सुबह जबरदस्त धमाकों के आवाज आई, जिसके लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है।
शनिवार को सुबह हुए धमाके को लेकर खतरे का सायरन बजते ही लोग अपने घर से बाहर निकल पड़े। दूसरी तरफ कैंटोनमेंट बोर्ड प्रशासन ने कैंट इलाके में अनाउंसमेंट कर लोगों से अनुरोध किया है कि वह जरूरी कार्य के लिए ही अपने घर से बाहर निकले और चौराहों गलियों में टोलिया बनाकर इकट्ठे ना हो।
वहीं बोर्ड प्रधान ब्रिगेडियर सुनील सोल तथा सीईओ ओमपाल सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह अफवाहो से दूर रहे। और कैंटोनमेंट प्रशासन का सहयोग करें।