बर्ल्टन पार्क की जगह इस जगह लगेगी पटाखा मार्केट, जगह हुई फाइनल

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:53 PM (IST)

जालंधर : जालंधर प्रशासन द्वारा इस साल दीपावली पर बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगाने से इनकार कर दिया गया है। बर्ल्टन पार्क में इस समय निर्माण एजेंसी द्वारा स्पोर्ट्स हब का कार्य शुरू किया गया है, जिसके चलते प्रशासन ने पटाखा मार्केट के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने के आदेश दिए थे।

पटाखा कारोबारियों ने भी इस मुद्दे को लेकर नगर निगम में मेयर वनीत धीर से मुलाकात की और नए स्थान की मांग रखी। इस पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटाखा मार्केट के लिए नई साइट की तलाश शुरू कर दी।

इस संबंध में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि पटाखा मार्केट के लिए चौहका कलां में निगम की जमीन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्थान सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है, और जल्द ही संबंधित विभागों से अनुमति लेकर वहां पटाखा मार्केट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नए स्थान की घोषणा से पटाखा कारोबारियों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन उन्हें समय पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News