ध्यान दें...जालंधर में पुलिस कर रही ये Announcement, आप भी पढ़ें.

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 03:17 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसी बीच प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों को हलका छोड़ने की घोषणा की गई है। जिला जालंधर में पुलिस  द्वारा अनाऊंसमेंट की जा रही है कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर कोई बाहरी व्यक्ति मतदान केंद्र में पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, मतदान केंद्रों पर बाहरी पार्टी के वर्करों नेताओं को देखा गया, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने जालंधर में जगह-जगह अनाउंसमेंट शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बाहरी लोग हलका छोड़ दे नहीं तो पकड़े जाने पर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव प्रचार खत्म होने पर जहां चुनाव हो रहे है वहां किसी भी पार्टी के बाहरी शख्स की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए।

Content Writer

Vatika