Nota के करीब पहुंचा Neetu shatran wala, जानें अब तक कितने मत किए हासिल
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 01:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में सत्ता पक्ष और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सुशील कुमार रिंकू लगातार कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी से आगे चल रहे हैं। वहीं आजाद उम्मीदवार नीटू शटरावालां को 4396 मत जबकि नोटा को 6427 मत हासिल हुए है। ऐसे में नीटू शटरावालां नोटा के करीब पहुंच गया है।
बता दें कि कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह मैदान में हैं। अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया था।