अमृतसर से जालंधर सप्लाई करने आया था शराब, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 12:16 PM (IST)

जालंधर: सी.आई.ए. स्टाफ (देहाती) ने नाकाबंदी के दौरान एक छोटे हाथी की चैकिंग की तो उसमें 540 पेटी (4 लाख 5 हजार एम.एल.) शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. शाम सिह मुल्तानी ने करतारपुर से किशनगढ़ को जाती रोड के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि पुलिस ने छोटे हाथी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से शराब की 540 पेटियां बरामद हुईं।

पुलिस ने गाड़ी चालक कृष्ण कांत पुत्र मनोज दुबे निवासी दोआबा चौक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला है कि शराब तस्कर अमृतसर से शराब लाया था और इसकी जालंधर में सप्लाई होनी थी। आरोपी के खिलाफ थाना 8 में पहले भी शराब तस्करी के 2 केस दर्ज हैं। इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी के किन लोगों के साथ लिंक है।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal