Jalandhar : शहर के इस निजी स्कूल में हंगामा, पेरेंट्स ने घेरा टीचर्स को
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:33 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर के लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में आज पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जिसने पूरे स्कूल का माहौल गरमा कर रख दिया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों को स्कूल में आज परीक्षा देने से रोका गया और उन्हें एक कमरे में काफी लंबे समय तक इसलिए बिठाए रखा, क्योंकि उन्होंने स्कूल की फीस जमा नहीं करवाई थी।
पेरेंट्स का कहना था कि यह कदम पूरी तरह से अनुचित और बच्चों के साथ अन्यायपूर्ण था। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे मानसिक रूप से काफी परेशान थे और स्कूल प्रशासन का यह व्यवहार बच्चों के लिए बहुत ही कष्टदायक था। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले इस तरह के व्यवहार ने बच्चों का आत्मविश्वास तोड़ दिया है। पेरेंट्स ने स्कूल पर आरोप लगाया कि फीस न भरने की वजह से बच्चों को टारगेट किया गया और उन्हें परीक्षा से वंचित रखा गया, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं है।
दूसरी तरफ, स्कूल प्रशासन ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए बताया कि कई बच्चों की फीस काफी समय से पेंडिंग थी, जिस कारण यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पष्ट किया कि वे फीस की पेंडिंग स्थिति को लेकर काफी समय से पेरेंट्स को सूचित करते आ रहे थे, लेकिन पेरेंट्स द्वारा फीस जमा नहीं करवाने की वजह से यह परिस्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों के हित में नहीं बल्कि स्कूल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया।