Jalandhar : इस इलाके में निकला कोबरा सांप, लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 08:05 PM (IST)

जालंधर : शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका नागरा गांव में एक खाली प्लांट में से कोबरा सांप निकलने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई तथा लोग सहमे नजर आए। मामला जालंधर के नागरा इलाके बताया जा रहा है, जहां पर खाली प्लाट से सांप निकलने से भगदड़ मच गई तथा इलाका वासियों ने इसके बाद तुरन्त सपेरे को बुलाया। सांप कोबरा नस्ल का बताया जा रहा है, वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि खुला इलाका होने के कारण अक्सर यहां सांप निकलते रहते हैं।

बता दें कि कोबरा सांपों में मुख्य तौर पर दो किस्में पाई जाती है। ब्लैक कोबरा व प्रेक्टीकल कोबरा। यह दोनों ही काफी जहरीले होते हैं। इनके डसने के एक घंटे के बीच अगर व्यक्ति को सही इलाज न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है। भले ही अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते हैं। लेकिन सांप के डसने पर हमें जरा-सी भी लापरवाही न करते हुए तुरंत इसका उपचार करवाना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News