Jalandhar Corona Update:  24 घंटों में कोरोना से 3 की मौत, इतने Positive

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 05:37 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को जिले में कोरोना से 3 की मौत जबकि 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरने वालों में एक की उम्र 48 साल (पुरुष) , 60 साल (महिला) और 74 साल  (पुरुष) था। बता दें कि सोमवार को जिले में कोरोना से 1 की मौत जबकि 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

उल्लेखनीय है कि एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार चौकस हो गई है। सरकार ने लोगों को मास्क पहनने और विशेष रूप से सार्वजनिक  स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने को यकीनी बनाने की अपील की है तांकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।

Content Writer

Vatika