जालंधर के Couple ने कर दिया कांड, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 11:46 AM (IST)
जालंधर : जालंधर के दंपति द्वारा लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नकली न्यूयार्क शेयर मार्कीट की कंपनी बना कर दंपति द्वारा लोगों से ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि उक्त पति-पत्नी पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के लोगों को भी शिकार बना चुके हैं। वहीं इसे लेकर गुरदासपुर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंद विभोर नामक युवक ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई थी कि नकली न्यूयार्क शेयर मार्कीट कंपनी बना कर अधिक ब्याज देने के लालच में पैसा इंवेस्ट करवा कर उनके साथ ठगी की गई है। इसके बाद मामले की जांच की गई और पता चला कि आरोपियों ने हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी ऐसे ही लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here