Jalandhar : नगर निगम में करोड़ों का ‘Scam’, कौन-कौन हैं इस मामले के पीछे, जानें
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:56 PM (IST)

जालंधर : जालंधर नगर निगम में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने एक करोड़ों रुपए के घोटाले को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एफएंडसीसी की बैठक के दौरान विकास कार्यों से जुड़े 67 प्रस्तावों की गहन जांच के दौरान ठेकेदारों द्वारा किए गए करोड़ों रुपए का 'पूल स्कैम' (Pool Scam) सामने आया है। जिसके बाद निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। यह घोटाला करोड़ों रुपये की लागत वाले कामों में हुई गड़बड़ी से जुड़ा है। इसमें निगम का एक एसडीओ की मिलीभगत बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जालंधर वेस्ट हलके के सड़क गलियों और कई तरह के विकास कामों के टेंडर लगाए गए। प्रस्ताव संख्या 131 में इन कामों का उल्लेख किया गया है, जबकि जांच दौरान पता चला है कि इन कामों में ठेकेदारों ने पूल की है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं और संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अपनी ब्रांच से हटा दिया गया है। साथ ही इस घोटाले से जुड़ी 67 प्रस्तावों को रद्द कर दिया गया है। एफएंडसीसी के प्रस्ताव संख्या 131 के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों में अनियमितताओं और गड़बड़ियों की आशंका मिली, जिसकी जांच के बाद यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।