Jalandhar DC द्वारा बारिश के मौजूदा हालातों के चलते संकट समय में इन नंबरों पर सूचित करने की अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 09:14 PM (IST)

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ सब-डिवीज़न फिल्लौर, शाहकोट और ब्लॉक लोहियां खास के सतलुज दरिया के साथ लगते विभिन्न गांवों का दौरा कर भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति का जायज़ा लिया। ब्लॉक लोहियां खास के गांव जानीया में लोगों के साथ बातचीत के बाद जानकारी देते हुए डी.सी. ने बताया कि बारिश के कारण पानी की मात्रा अधिक है लेकिन यह सुरक्षित स्तर तक है और इसका बहाव भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए किसी भी अफवाह आदि पर विश्वास न करने की अपील की।  

उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी घटना या किसी के फंसे होने की जानकारी मिले तो इस संबंधी तत्काल आपातकालीन नंबर 112 या जिला प्रशासन के बाढ़ की स्थिति के मद्देनज़र स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0181-2224417 पर सूचना दी जाए ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन की सभी टीमें, राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फोर्स (एन.डी.आर.एफ.), एस.डी.आर.एफ. की टीमें और फौजी दस्ते हर कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर आवश्यक कार्य कर रहे हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra