जालंधर निवासियों को मिला नया डिप्टी कमिश्नर, घनश्याम थोरी ने संभाला पद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:49 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): घनश्याम थोरी आज जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर बन गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासकी कम्पलैक्स में बतौर डिप्टी कमिश्नर के तौर पर आज अपना पद संभाल लिया है।पद संभालने को लेकर जिला प्रशासन ने भी नए डिप्टी कमिश्नर के स्वागत के लिए पहले से ही पुरी तैयारियां की हुई थी। बता दें कि पंजाब सरकार ने बीते दिनों आई.ए.एस. स्तर के तबादले किए गए थे और संगरूर के डिप्टी कमिश्नर रहे घनश्याम थोरी को जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर लगाया गया था।

जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के 2010 के अधिकारी घनश्याम थोरी को प्रशासनिक सेवाओं का अच्छा अनुभव है। उन्होंने इस से पहले जिला बठिंडा, बरनाला, संगरूर में बतौर डिप्टी कमिश्नर सेवाएं देने के इलावा बतौर कमिश्नर नगर निगम लुधियाना में भी बेहतर सेवाएं निभाई हैं। घनश्याम थोरी ने जिस जिले में काम किया, अपनी कार्यशैली के माध्यम के द्वारा उन्होंने वहां के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि घनश्याम थोरी से पहले जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा थे, जिनका तबादला अब लुधियाना में किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News