जालंधर में होने जा रहे ये खास बदलाव, लोगों को जल्द मिलेगी सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:59 PM (IST)

जालंधर : जालंधर नगर निगम की वित्त और ठेका कमेटी (F&CC) की 12 सितंबर को होने वाली बैठक में शहर के कई बड़े विकास कार्यों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये पार्कों, सड़कों, सीवर लाइन, नए ट्यूबवेल और डी-सिल्टिंग जैसे कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि नगर निगम 10 करोड़ रुपये से कचरा लिफ्टिंग के लिए नई मशीनरी खरीदेगा, जबकि 1.23 करोड़ रुपये की लागत से आबादपुरा, भार्गव कैंप, बूटा मंडी, लाडोवाली रोड और सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाए जाएंगे।

बैठक में मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्ट, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और कमिश्नर संदीप ऋषि समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे। एजेंडे में 97 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना भी है। इसके लिए लम्मा पिंड में 3.70 करोड़ रुपये की लागत से डिपो का निर्माण किया जाएगा। साथ ही वाटर लैब की क्षमता बढ़ाने के लिए नए उपकरण और केमिकल खरीदे जाएंगे। प्रस्तावित नई लैब बनने के बाद रोजाना अधिक नमूनों की जांच संभव हो सकेगी।

नगर निगम की बीएंडआर शाखा की बैठक में फैसला हुआ कि बारिश से क्षतिग्रस्त लुक बजरी सड़कों की मरम्मत दिवाली से पहले पूरी की जाएगी। जिन परियोजनाओं के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, उनका काम तुरंत शुरू होगा और दिसंबर तक सभी सड़कें तैयार करने का लक्ष्य है।

कमिश्नर संदीप ऋषि और मेयर वनीत धीर की मौजूदगी में यह भी तय हुआ कि सड़क निर्माण के दौरान सीवर मैनहोल दबने न पाएं, इसके लिए सर्वे किया जाएगा। अगर किसी प्रोजेक्ट में लापरवाही पाई गई तो कॉन्ट्रैक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News