Breaking: Jalandhar से बड़ी खबर, इस इलाके में ड्रोन हमला, हुई फायरिंग
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:24 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल,अभी-अभी सुरानसी इलाके में ड्रोन से हमला हुआ है। सूत्रों अनुसार तुर्किए ड्रोन ने वहां फायरिंग भी की है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर आर्मी और जालंधर पुलिस पहुंच चुकी है है। बता दें कि भारत-पाक के बीच भले ही सीजफायर हो गया है लेकिन पंजाब के सीमावर्ती जिले में अभी भी खतरे में ही।
उधर, अमृतसर में भी सोमवार रात अचानक खतरे के सायर बजने के बाद शहर में ब्लैकआउट हो गया। इस दौरान इंडिगो की फ्लाइट 6E-2045, को अमृतसर में लैंड नहीं होने दिया, बल्कि उसे बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस भेज दिया गया, जिस कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई।