Jalandhar : शहर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, तंग-परेशान दुकानदारों ने घेरा थाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:13 AM (IST)

जालंधर (कुंदन पंकज) : जालंधर में सोमवार को बावा खेल स्थित नहर के पास मच्छी मार्केट में गुंडा लोगों द्वारा मार्केट में दुकानदारों से मारपीट करने का समाचार प्राप्त हुआ था। जिसके मध्य नजर दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत की गई थी। आज मच्छी मार्केट की दुकानदार इकट्ठे होकर थाना बावा खेल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कल लड़ाई झगड़ा करने वाले लोग आज फिर उनसे मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को इसकी थाने जाकर जानकारी दे दी गई है। देखते हैं कि बस्ती बावा खेल की पुलिस क्या गुंडा किस्म के लोगों पर नकेल कस पाएगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News