Jalandhar : संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 09:50 PM (IST)

जालंधर  (रमन) :  थाना डिवीजन नंबर तीन के अधीन पड़ते किशनपुरा चौक की तरफ एक रेफ्रिजरेटर की दुकान में देर शाम धमाके की आवाज के बाद आग लग गई। बंद दुकान से आग की लपटे बढ़ती देख दुकान के आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर गेट की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से दुकान के अंदर पड़े सामान जल कर राख हो गया। 
   
जानकारी देते हुए कलसी फ्रोस्ट इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक तेजिंदर कलसी पुत्र अमरीक सिंह कलसी निवासी अलावलपुर ने बताया कि रोजाना की तरह वह शाम को करीब 6:30 बजे दुकान बंद करके अपने घर की तरफ रवाना हुए थे। जैसे ही वह कानपुर के नजदीक पहुंचे तो उन्हें आसपास के दुकानदारों ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में ब्लास्ट हुआ है और आग लगी है। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे तो वह देखा कि फायर गया टीम ने आग पर काबू पा लिया था और अंदर जाकर देखा तो किसी तरह का ब्लास्ट नहीं हुआ था मगर फिर भी आग लगी हुई थी। इसका अभी तक पता नहीं चला है उन्होंने बताया कि उनका रेफ्रिजरेटर फ्रिज व वाटर कूलर बनाने का काम है। आग लगने से उनके दुकान में अंदर पड़े फ्रिज व वाटर कूलर को आग लग गई है। सुबह पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट जैसी कोई चीज नहीं हुई है। उनके फ्रिज के अंदर लगे सिलेंडर सभी ठीक हैं। मगर आग कैसे लग गई यह पता नहीं चल सका।

Content Editor

Subhash Kapoor