जालंधर के इस फ्लाईओवर पर जाने से डर रहे लोग, कहीं आप भी...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:18 AM (IST)

जालंधर (वरुण): शनिवार देर रात डी.ए.वी. फ्लाईओवर के पास तेजधार हथियारों से लैस लुटेरों ने डीजे वाले को लूट लिया। लुटेरों ने डीजे वाले से महंगा मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए की नकदी लूट ली। इस घटना से लोगों के मन में डर बैठ गया है क्योंकि डी.ए.वी. फ्लाईओवर लुटेरों का हब बनता जा रहा है।
जानकारी देते गौरव शर्मा ने बताया कि वह डीजे का काम करता है। उसने कहा कि वह काम खत्म करने के बाद डी.ए.वी. फ्लाईओवर से अपने घर कबीर नगर की तरफ जा रहा था कि तीन बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया। उसे तेजधार हथियार दिखा कर 2 हजार कैश और करीब 15000 का मोबाइल फोन लूट कर आरोपी फरार हो गए। लुटेरों के फरार होने के बाद पीड़ित ने राहगीर को रोककर थाना एक ही पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here