जालंधर के चौराहों पर मंडरा रहा खतरा, उठ रही ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:33 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज): शहर के चौराहों के पास बने बस स्टॉप अब सड़कों की धूल और मिट्टी में ही नजर आते हैं। जालंधर शहर में 2008 में सिटी बस सेवा शुरू की गई थी। इस सिटी बस सेवा के लिए जालंधर शहर के कई चौराहों पर बस स्टॉप बनाए गए। इन बस स्टॉप पर सिटी बसें रुका करती थी लेकिन यहां सिटी बस सेवा एक साल में ही बंद हो गई और कई सालों बाद भी यह दोबारा शुरू नहीं हुई। अब इन चौराहों पर धूल मिट्टी ही नजर आ रही है। 

PunjabKesari

इस बस स्टॉप से शहर में कई बसे भी निकलती है पर यह बसें बड़े बस स्टॉप पर भी नहीं खड़ी होती। जालंधर शहर में बने इन बस स्टॉप की हालत इतनी खराब हो चुकी है। लोगों का इन पर खड़ा होना तो दूर बैठने तक दिल नहीं करता। जालंधर शहर से गुजरने वाली अन्य बसों के ड्राइवर सवारियों को बिठाने के लिए सड़क पर बने चौराहों के पास पर ही बसें खड़ी कर देते हैं। इस कारण चौराहों पर हर दिन ट्रैफिक जाम और दुर्घटना होने का खतरा मंडराता रहता है। पंजाब के परिवहन विभाग के अधिकारी को चाहिए कि इन बसों को चलाने वाले कर्मचारी को आदेश जारी किया जाए कि किसी भी चौराहे पर बस खड़ी नहीं की जाएगी और जहां बस स्टॉप बने हैं वहां पर बस खड़ी होगी और वहां से ही सवारियां बसों में चढ़ाई जाएगी। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News