जालंधर Gymkhana Club का बड़ा फैसला, होने जा रहे कई बदलाव
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:22 AM (IST)
जालंधर: प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सबसे अहम फैसला यह रहा कि अब क्लब की नई सदस्यता फीस 15 लाख रुपये होगी। यह नई फीस 1 जनवरी 2026 से लागू होगी।
बैठक में डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, क्लब प्रधान एवं ऑनरेरी सेक्रेटरी संदीप बहल (कुक्की), सीनियर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा, ट्रेज़रर सौरभ खुल्लर, जॉइंट सेक्रेटरी अनु माटा और अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
क्लब के वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट पास की गई, जिसमें क्लब को 1 करोड़ 37 लाख 36 हजार 856 रुपये का मुनाफा हुआ है। बैठक में तय हुआ कि क्लब का किड्स ज़ोन बढ़ाया जाएगा। इसके लिए पास का स्मोकिंग ज़ोन तोड़ दिया जाएगा, ताकि बच्चों के खेलने की जगह बढ़ सके। सदस्यों और मेहमानों की सुविधा के लिए गेस्ट रूम तक जाने वाली एक नई लिफ्ट लगाने की मंजूरी दी गई।
अन्य फैसले:
- तंबोला एरिया की लकड़ी की फेंसिंग हटाकर लोहे की फेंसिंग लगाई जाएगी।
- कार्ड रूम की पुरानी कुर्सियां बदली जाएंगी, ताकि बुजुर्ग सदस्यों को अधिक आराम मिल सके।
- 13 कर्मचारियों को स्थायी किया गया। आगे से नए कर्मचारियों को पहले 3 साल एडहॉक पर रखा जाएगा, उसके बाद उन्हें स्थायी किया जाएगा।
- क्लब ने बताया कि आने वाले समय में और भी सुविधाएं बढ़ाने और विकास कार्य करने की योजना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

