Delivery Boy Murder Case: 24 घंटे के भीतर हत्यारा काबू, खेतों में से मिली थी लाश

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:11 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में हुई डिलीवरी ब्वाय की हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जालंधर की देहात पुलिस ने डिलीवरी ब्वाय के ब्लाइंड मर्डर मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए हत्यारे को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान युवराज सिंह उर्फ युवी पुत्र दिलबाग सिंह निवासी संगोवाल के रूप में हुई है, जिसने कि एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। 

बता दें कि 31 मार्च की रात मेहतपुर के खेतों में राजवीर डेविट (19), जोकि रैस्टोरैंट में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था, का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद राजवीर के परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह को काबू कर लिया है। घटनास्थल पर बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया था। इस बारे जानकारी देते डी.एस.पी. ओंकार सिंह का कहना है कि उन्हें डिलीवरी ब्वाय राजवीर के अचानक लापता होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राजवीर का शव खेतों में से पाया गया। इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझा लिया गया है तथा आरोपी को 24 घंटे के भीतर काबू कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News