जालंधर लॉकडाऊन: राशन नहीं मिलने पर छोटा सईपुर में हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 06:31 PM (IST)

जालंधर(बुलंद). छोटा सईपुर में आज शाम सैकड़ों मजदूर सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे एसएचओ सुखजीत सिंह ने उन्हें शांत करवाया और उनसे धरना लगाना का कारण पूछा। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और जिन लोगों के पास किराए पर रहते हैं वे भी किराया मांग रहे हैं।

मजदूरों ने आरोप लगाया कि लॉकडाऊन के बीच जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें न तो कोई सहायता नहीं मिल रही है और न ही खाने के लिए कुछ मिल रहा है। इस मौके पर एसएचओ सुखजीत सिंह ने हरसंभव सहायता और खाने का प्रबंध करने का आश्वासन देकर उन्हें वापस घरों में भेजा। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने सभी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि जब तक पंजाब में लॉक डाउन चल रहा है तब तक कोई भी मकान मालिक उनसे किराया नहीं मांगेगा।

somnath