जालंधर लोकरसभा चुनावः DC ने अधिकारियों से मांगी ये रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 03:46 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा) : डी.सी. जसप्रीत सिंह ने सिविल और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रबंधों और आवश्यक प्रक्रियाओं की समीक्षा को लेकर सिविल और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान उनके साथ ए.सी.ए. पुडा जसबीर सिंह, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (डिवैल्पमैंट) वरिंदरपाल सिंह बाजवा भी मौजूद रहे। डीसी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व संबंधित डीएसपी को सैक्टर अधिकारियों से तालमेल कर फील्ड वेरिफिकेशन के बाद जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जारी शस्त्र लाइसैंस की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। डी.सी. ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी से स्ट्रांग रूम, ई.वी.एम. व वी.वी. पैट के उचित रखरखाव वाले स्थानों की समीक्षा करने कहा है। बैठक के दौरान नगर व पुलिस प्रशासन के अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
 

Content Writer

Vatika