विधायक राजिंदर बेरी के दफ़्तर में फूट-फूट कर रोई ये महिला काउंसलर, जानें क्यों

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 06:21 PM (IST)

जालंधरः महानगर जालंधर में वार्ड नंबर -7 की काउंसलर नीलम रानी मंगलवार को विधायक रजिन्दर बेरी के दफ़्तर में फूट -फूट कर रोई। काउंसलर का आरोप था कि उनके वार्ड में विकास कार्यों के लिए उन्हें पूछा तक नहीं जाता और न ही किसी काम के लिए सलाह ली जाती है। उन्हें पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। अपना दुख सुनाते हुए नीलम ने विधायक के दफ़्तर में ही फूट -फूट कर रोना शुरू कर दिया। विधायक बेरी ने उन्हें समझा कर चुप करवाया। 

जाने क्या पूरा मामला 
मामला यह है कि काउंसलर नीलम का भतीजा जॉनी युवा कांग्रेसी नेता है। इस समय ज़िला प्रशासन और निगम प्रशासन में जॉनी का ही दबदबा है और वार्ड क्षेत्र में होने वाले सभी कामों के लिए जॉनी से ही मंज़ूरी ली जा रही है। एक दिन पहले भी वार्ड नंबर 7 में एल. ई. डी. लाईट्स का प्राजैक्ट शुरू करते हुए जॉनी ही आधिकारियों के साथ मौजूद रहे थे। वार्ड नंबर -7 से जॉनी ने ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना था लेकिन वार्ड महिला के लिए आरक्षित था। इसके बाद टिकट उनकी चाची नीलम को दी गई थी। करीब 6 महीने तक चाची और भतीजे में तालमेल ठीक रहा लेकिन उसके बाद तकरार शुरू हो गई, क्योंकि जॉनी वार्ड क्षेत्र में एक्टिव हैं तो राजनीतिक तौर पर भी विधायक का समर्थन भी उन्हें हासिल है। इसी कारण ही काऊंसलर इन दिनों परेशान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News