Jalandhar : अवैध कालोनियों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, इस इलाके में चला बुल्डोजर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 04:46 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जालंधर नगर निगम की टीम ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए अलीपुर, जालंधर एवेन्यू एक्सटेंशन में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। उक्त कार्रवाई जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा की गई है, और उक्त स्थान पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है। एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें: बेटे के नाम के बाद पिता बलकौर सिंह ने सांझा की एक और Good News

दरअसल नगर निगम की तरफ से दोनों कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन बावजूद इसके उक्त स्थान पर निर्माण कार्य जारी था, जिसके चलते नगर निगम को उक्त एक्शन लेने को मजबूर होना पड़ा और आज वहां पर बुल्डोजर चलाकर उक्त निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई दौरान नगर निगम टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन बिल्डिंग विभाग की टीम ने एक न सुनी और पुलिस बल के साथ उक्त निर्माण पर बुल्डोजर चला दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Subhash Kapoor