कोरोना के बढ़ते कहर को देखते जालंधर DC की तरफ से माइक्रो कंटेनमैंट जोन्स की नई सूची जारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 11:26 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा) : कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती गिनती भयावह रूप धारण करती जा रही है, जिसको लेकर अब कोविड-19 मरीजों के सामने आने से कंटेनमैंट जोन्स घोषित इलाकों के साथ-साथ उन घरों को भी कंटेनमैंट जोन घोषित किया जा रहा है, जिनसे 5-6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार 19 मार्च को जिले से संबंधित घोषित किए 7 इलाकों को माईक्रो कंटेनमैंट जोन्स और कंटेनमैंट जोन की सूची को रिवाइज करते हुए नई सूची में अब जिले के शहरी व देहात के 12 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमैंट जोन्स और कंटेनमैंट जोन घोषित किया है। इस नई सूची में एक फ्लैट और कुछ मकान भी शामिल किए गए हैं जिन्हें कंटेनमैंट जोन में रखा है।

थोरी द्वारा नई सूची के अनुसार पहले घोषित गुरूद्वारा बुलंदपुरी मेहतपुर, कस्तूरबा नगर और लाल कुर्ती जालंधर कैंट, पालम विहार अलीपुर मिट्ठापुर, चाचेवाल और नंगल करार खां जमशेरखास के अलावा अब फ्लैट नम्बर 4, लाजपत नगर, जालंधर तहसील, मकान नम्बर 184 व 185 शक्ति नगर जालंधर, मकान नम्बर 162 विवेक विहार मकसूदां, मकान नम्बर 396 मोता सिंह नगर को भी माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है, जबकि फिल्लौर के रविदासपुरा में 20 पॉजिटिव केसों के सामने आने के उपरांत अब चौधरी मोहल्ला में भी 17 नए केस सामने आने पर इन्हें कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग कोविड-19 महामारी के प्रति सजग रहें और सरकार द्वारा करोना वायरस से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन्स की पालना को यकीनी बनाएं।

Content Writer

Vatika