Jalandhar में अब इस Time के बाद बजाया DJ और ढोल तो फंस जाएंगे आप, आदेश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:41 PM (IST)

जालंधर: पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक आपातकाल को छोड़कर साइलेंस जोन या आवासीय क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हॉर्न बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के हवाले से पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के तहत सार्वजनिक स्थानों की सीमा पर जहां लाउडस्पीकर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम या कोई अन्य ध्वनि उत्पन्न करने वाला स्रोत उपयोग किया जा रहा हो, वहां ध्वनि को क्षेत्र के लिए निर्धारित ध्वनि मानकों के अनुरूप रखने का आदेश दिया गया है।  आदेशों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच (सार्वजनिक आपातकाल को छोड़कर) मैरिज पैलेसों और होटलों में ढोल, भोंपू, ध्वनि उत्पन्न करने वाला कोई यंत्र, साउंड एम्प्लीफायर और डीजे आदि नहीं बजाएगा। इसी तरह, निजी स्वामित्व वाले साउंड सिस्टम या ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रों का शोर स्तर निजी स्थान की सीमा के लिए निर्धारित शोर मानकों से 5 डी.बी.(ए) से अधिक नहीं होगा।  

आदेशों में यह भी कहा गया है कि म्यूजिक सिस्टम वाले वाहनों के मामले में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि म्यूजिक सिस्टम से उत्पन्न ध्वनि दिन के किसी भी समय वाहन के बाहर न सुनाई दे।   यदि इन आदेशों का उल्लंघन पाया जाता है, तो ऐसे ध्वनि सिस्टम को जब्त कर लिया जाएगा।  यह आदेश 6 नवंबर, 2025 तक लागू रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News