थानेदार के बेटे को ब्लैकमेल करने के मामले में 2 पुलिस मुलाजिम भी शामिल

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 07:21 AM (IST)

जालंधर (महेश): पी.ए.पी. के एक थानेदार के बेटे को एक महिला द्वारा ब्लैकमेल करने के मामले में 2 पुलिस मुलाजिम भी शामिल थे जोकि कमिश्नरेट पुलिस के एक थाने में तैनात हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को थाना रामा मंडी के पास एक शिकायत पहुंची थी, जिसमें थानेदार के बेटे ने कहा था कि उसे एक महिला ने रेप के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 1 लाख रुपए की मांग की है, जिस पर पुलिस ने महिला को रात ही राऊंडअप कर लिया था जबकि मौके से अन्य 2 युवतियां व खुद को सी.आई.ए. स्टाफ के मुलाजिम बताने वाले 2 मुलाजिम फरार होने में सफल हो गए थे। आज सुबह थानेदार ने अपने बेटे समेत थाना रामा मंडी में जाकर एस.एच.ओ. राजेश ठाकुर को पूरे मामले से अवगत करवाया। जांच में पता चला है कि मौके से भागे मुलाजिम सी.आई.ए. के नहीं बल्कि शहर के एक अन्य थाने में तैनात हैं। इंस्पैक्टर राजेश ठाकुर ने कहा है कि पूरा मामला उनके ध्यान में आ गया है।

थानेदार के बेटे को ब्लैकमेल करने वाले फरार लोगों की तलाश में रेड की जा रही है। उधर थानेदार महोदय भी इस संबंध में सी.पी. से मुलाकात कर उसके बेटे को ब्लैकमेल करने के मामले में शामिल 2 पुलिस मुलाजिमों पर विभागीय कार्रवाई करवाने के मूड में दिख रहे थे। जिस थाने में दोनों पुलिस मुलाजिम तैनात हैं, वहां के एस.एच.ओ. से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह दोनों आज ड्यूटी से गैर-हाजिर रहे हैं जबकि रूटीन में ड्यूटी पर आ रहे हैं।

Punjab Kesari