खूंखार आवारा कुत्तों ने 6 वर्षीय मासूम को नोचा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 08:21 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सुभानपुर के पास पड़ते गांव गडानी में खेतों में अपने 6 वर्षीय बच्चे के साथ पट्टे लेने गई महिला बच्चे से थोड़ा दूर क्या हुई कि करीब 3-4 खूंखार आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोचना शुरू कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के सिर, पैर, पीठ के कई हिस्सों का मांस खा लिया। बच्चे के रोने की आवाजें सुनकर उसकी मां ने हाथ में पकड़े पट्टे काटने वाले दातर से कुत्तों पर वार कर किसी तरह बच्चे को बचाया और तुरंत निकटवर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने बच्चे को जालंधर सिविल अस्पताल रैफर किया। बच्चे की पहचान सुक्खा (6) पुत्र लाल चंद्र के तौर पर हुई है जिसकी मां कुलवंत कौर ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के सिर की खोपड़ी तक का मांस खा लिया है। डाक्टरों का कहना है कि 24 घंटों तक बच्चे की हालत नाजुक है और बाद में ही कुछ कहा जा सकता है। पीड़ित कुलवंत कौर ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए सरकार कोई ठोस योजना बनाए।

न्यू संत नगर व तेज मोहन नगर में आवारा व पागल कुत्तों का आतंक
वहीं वार्ड नं.-27 के अंतर्गत आते न्यू संत नगर व तेज मोहन नगर की गली नं.-1 में आज आवारा व पागल कुत्तों ने खूब आतंक मचाया। पार्षद पुत्र अनमोल ग्रोवर ने बताया कि इन कुत्तों पर काबू पाने के बारे में निगम टीम को कई बार सूचित किया गया, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण कुत्तों ने सोहन लाल व अन्यों को काट लिया। मोहल्लावासियों बहादुर चंद, अश्विनी, मिंटू, संदीप, बंटी, आशा, ज्योति व रमा इत्यादि ने पार्षद कमलेश ग्रोवर को पूरी समस्या बताई और शीघ्र हल करने की मांग की।

Punjab Kesari